A
Hindi News विदेश अमेरिका US ELECTION: जमीनी स्तर पर मुकाबला नहीं कर सके ट्रंप

US ELECTION: जमीनी स्तर पर मुकाबला नहीं कर सके ट्रंप

न्यूयॉर्क: हिलेरी क्लिंटन कैंपेन ने आज कहा कि प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के खेमे को इस बात का अफसोस होगा कि वो मजबूती से खास तौर पर जमीनी स्तर पर मुकाबला नहीं कर सके। क्लिंटन के

हिलेरी क्लिंटन कैंपेन- India TV Hindi हिलेरी क्लिंटन कैंपेन

न्यूयॉर्क: हिलेरी क्लिंटन कैंपेन ने आज कहा कि प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के खेमे को इस बात का अफसोस होगा कि वो मजबूती से खास तौर पर जमीनी स्तर पर मुकाबला नहीं कर सके। क्लिंटन के कैंपेन मैनेजर रोबी मूक ने एमएसएनबीसी को एक साक्षात्कार में बताया, मैं मानता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन को इस बात का अफसोस होगा कि वो मजबूती से मुकाबला नहीं कर सके। मैं तर्क कर सकता हूं कि हिलेरी ने जैसी जमीन तैयार करने का निर्णय लिया था, वैसा ही हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार को मिशीगन जैसे राज्यों में भी कठिन प्रतिस्पर्धा मिल रही है। मूक ने कहा, मुझे इस बात का गर्व है कि हमलोग मिशिगन में प्राइमरी में भी आगे थे और कभी पीछे नहीं हुए। हमने यहां 100,000 से ज्यादा नए वोटरों का रजिस्ट्रेशन कराया। हम यहां महीनों से आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं। ट्रंप कैंपेन के मैनेजर केलीयाने कॉन्वे ने भी एमएसएनबीसी को साक्षात्कार दिया और यह कहा कि उन्हें रिपब्लिकन की मूलभूत सुविधाओं का पूरे तरीके से लाभ नहीं मिल पाया।

Latest World News