वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीन बालिक बच्चों ने अपने पिता के प्रशासन में शामिल होने से इंकार करते हुये कहा है कि वे अपने रीयल एस्टेट कारोबार में ध्यान लगाएंगे। सीबीएस के साक्षात्कार कार्यक्रम 60 मिनिट्स में ट्रंप के पुत्र एरिक और पुत्री इवांका ने कहा कि वे अपने पिता के रीयल एस्टेट कारोबार में ध्यान लगाएंगे।
एरिक ने एक सवाल के जवाब में कहा, हमारे पास एक बहुत अच्छी कंपनी है। आप लोग जानते हैं। मुझे लगता है कि मेरे पिता के भाग्य के लिए यह बहुत अच्छा था। हमारे पिता इस काबिल थे कि वह कंपनी से बाहर निकलकर कमांडर-इन-चीफ बन सकें। मुझे लगता है कि अब आप लोग हम पर हमेशा से ज्यादा भरोसा कर सकते हैं। हम न्यूयार्क में रहेंगे और कारोबार में ध्यान लगाएंगे। मुझे लगता है कि हम इस कारोबार में बहुत मजा आएगा। हमारे काम से उन्हें गर्व होगा।
इवांका ने एक जवाब में कहा, नहीं, मैं एक अच्छी पुत्री बनूंगी, लेकिन मैंने चुनावी अभियान के दौरान भी लगातार यह कहा था कि कुछ मसलों के लिए मैं बहुत भावुक हूं। इसलिये मैं उनके लिए लड़ना चाहती हूं। उन्होंने कहा, वेतन बराबरी, चाइल्डकेयर कुछ ऐसे मसले हैं, जो मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। मैं शिक्षा को लेकर बहुत भावुक हूं और वास्तव में महिलाओं के लिए और अधिक अवसर उपलब्ध कराना चाहती हूं। तो बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें मैं गहराई और बहुत मजबूती से महसूस करती हूं। लेकिन मेरे पास प्रशासनिक क्षमता नहीं है।
यह पूछने पर कि चुनावी अभियान के दौरान क्या ट्रंप ब्रांड को नुकसान हुआ है, तो उन्होंने जवाब दिया, यह कोई महत्व नहीं रखता। इवांका ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह कोई महत्व रखता है। यह बहुत जरूरी और गंभीर बात है और हमें इसी पर ध्यान लगाना है। ट्रंप ने खुद ही ऐसा कहा है।
Latest World News