A
Hindi News विदेश अमेरिका FBI पर डोनाल्ड ट्रंप के हमले अमेरिकी सुरक्षा पर खतरा

FBI पर डोनाल्ड ट्रंप के हमले अमेरिकी सुरक्षा पर खतरा

अमेरिका में एफबीआई के बर्खास्त निदेशक जेम्स कोमी ने आज कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक हमले अमेरिका की सुरक्षा को कम करते हैं क्योंकि इससे लोगों का यह भरोसा कम होता है कि ब्यूरो एक ‘‘ ईमानदार , सक्षम और स्वतंत्र ’’ संस्थान है।

<p>Trump attacks on the FBI make America less safe</p>- India TV Hindi Trump attacks on the FBI make America less safe

वाशिंगटन: अमेरिका में एफबीआई के बर्खास्त निदेशक जेम्स कोमी ने आज कहा कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक हमले अमेरिका की सुरक्षा को कम करते हैं क्योंकि इससे लोगों का यह भरोसा कम होता है कि ब्यूरो एक ‘‘ ईमानदार , सक्षम और स्वतंत्र ’’ संस्थान है। कोमी ने टेलीफोन पर दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि यह तर्कसंगत है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर ट्रंप से पूछताछ करेंगे क्योंकि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच के दायरे में राष्ट्रपति भी हैं। (इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने किया नए अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन )

एफबीआई के पूर्व प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ब्यूरो पर राष्ट्रपति के तीखे हमले हजारों तरीकों से जन सुरक्षा को प्रभावित करते हैं खासतौर से अगर अपराध के पीड़ितों को यह भरोसा नहीं होगा कि एजेंट उनकी मदद करेगा।

गौरतलब है कि ट्रंप ने यह कहा था कि कोमी को जेल भेजा जाना चाहिए। व्हाइट हाउस ने शुरूआत में कहा था कि ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले को लेकर कोमी को बर्खास्त किया लेकिन बाद में राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने यह कदम उठाते हुए रूस के मामले को ध्यान में रखा।

Latest World News