वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग के बीच आज होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक में अमेरिकी-चीनी आर्थिक संबंध और व्यापार प्रमुख मुद्दे रहेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है।
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के वरिष्ठ निदेशक (एशिया) मैट पोटिंगर ने कल व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, यह कहना उचित होगा कि सम्मेलन में व्यापार और आर्थिक संबंध राष्ट्रपतियों के बीच चर्चा का एक प्रमुख विषय रहेंगे।
हालांकि वह सम्मेलन के नतीजे पर कोई टिप्पणी करने से बचते रहे। उन्होंने कहा, इस सम्मेलन का उद्देश्य यह है कि दोनों देश एक संबंध विकसित करें और इस संबंध को लेकर दोनों पक्षों की जो मूल चिंताएं हैं, उन्हें सामने रखा जाए और फिर औपचारिक वार्ताओं की ओर बढ़ा जाए, जिनका मकसद इन मुद्दों के साथ-साथ दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से सहयोग के लिए लंबित पड़े मुद्दों पर गौर करना हो। मैं इस पर तब तक कुछ नहीं कहना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता पहले कई बार बात कर चुके हैं लेकिन यह उनकी पहली बैठक होगी।
Latest World News