वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई ने सहमति जताई कि उत्तर कोरिया गंभीर और बढ़ता हुआ प्रत्यक्ष खतरा पैदा कर रहा है। उत्तर कोरिया के लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के कारण उस पर कल संयुक्त राष्ट्र की ओर से नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की। (मेक्सिको के लोस काबोस पर्यटन क्षेत्र में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या)
व्हाइट हाउस ने बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा, दोनों नेता इस बात पर सहमत हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ ही वि के अधिकतर देशों के लिए गंभीर और सीधा खतरा पैदा कर रहा है। इसके साथ ही दोनों ने नए प्रतिबंधों का स्वागत किया।
व्हाइट हाउस ने कहा, दोनों नेता सभी प्रस्तावों को पूरी तरह से लागू करने के लिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी ऐसा करने की अपील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Latest World News