न्यूयार्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अपने मुख्य चरण की ओर बढ़ रहा है और इसी के साथ हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने मतदाताओं को अपने अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट डालने की खातिर मनाने के लिए पूरी जान झोंक दी है। दोनों उम्मीदवारों के समर्थक रैलियों पर रैलियां करने में जुटे हैं। पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के घेरे में पुरूष और महिलाओं का एक समूह यहां फिफ्थ एवेन्यू में अरबपति कारोबारी के मुख्यालय ट्रंप टावर्स के बाहर एकत्र हुआ। उन्होंने अपने हाथों में प्लेकार्ड ले रखे थे और वे ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
इन लोगों ने अपने हाथों में जो बैनर और प्लेकार्ड ले रखे थे उन पर लिखा था, मेक अमेरिका ग्रेट अगेन, ड्रेन दी स्वैम्प, स्टाप टैरेरिज्म, वोट ट्रंप और वूमेन फार ट्रंप। ये लोग नारे लगा रहे थे ट्रंप-ट्रंप-ट्रंप, लाक क्लिंटन अप और ओबामाकेयर मुर्दाबाद। अपनी युवा पोती को साथ लेकर आयी टेरेसा इलेमो ने प्रेट्र से कहा कि डेमोके्रट्स के राज में अमेरिका गर्त में जा रहा है। वह कहती हैं, अमेरिका अद्भुत था लेकिन समाजवाद और उदारवाद के कारण यह गड्ढे में जा रहा है। ट्रंप हमारी आखिरी उम्मीद है। साथ ही वह चेतावनी देते हुए कहती हैं कि यदि ट्रंप नहीं चुने गए तो देश अवैध आप्रवासियों से भर जाएगा और कामकाजी वर्ग को नुकसान होगा।
उधर ब्रुकलिन में क्लिंटन कैम्पेन के मुख्यालय में स्वयंसेवक बड़ी संख्या में एकत्र हुए और आठ नवंबर और उससे पहले हिलेरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मुख्यालय के चारों ओर युवाओं द्वारा बनाए गए क्लिंटन के पोस्टर लगाए गए थे। अपनी मां के साथ आयी नौ वर्षीय वेला ने कहा कि उसने मतदाताओं को यह बताने के लिए 70 फोन काल्स किए कि क्लिंटन का चुना जाना क्यों महत्वपूर्ण है।
Latest World News