A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप और अबे ने कहा, एक गंभीर और बढ़ता खतरा है उत्तर कोरिया

ट्रंप और अबे ने कहा, एक गंभीर और बढ़ता खतरा है उत्तर कोरिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे ने इस बात पर सहमति जताई है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम एक गंभीर और बढ़ता प्रत्यक्ष खतरा है।

Trump and Abe said North Korea is a serious and growing...- India TV Hindi Trump and Abe said North Korea is a serious and growing threat

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे ने इस बात पर सहमति जताई है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम एक गंभीर और बढ़ता प्रत्यक्ष खतरा है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से एक अन्य अंतरमहाद्वीप बैलास्टिक मिसाइल आईसीबीएम प्रक्षेपण पर जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो अबे से आज बात की। (उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है: अमेरिका)

दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि उत्तर कोरिया अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया और नजदीक एवं दूर के अन्य देशों के लिए एक गंभीर और सीधा बढ़ता खतरा पैदा कर रहा है। बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री अबे उत्तर कोरिया पर आर्थिक और राजनीतिक दबाव बनाने और अन्य देशों से भी ऐसे ही कदम उठाने की अपील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि सुरक्षा परिषद का आपात सत्र आयोजित करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगाह किया कि उत्तर कोरिया द्वारा बार-बार किए जा रहे उल्लंघन को देखते हुए परिषद के एक और कमजोर प्रस्ताव से कुछ नहीं होने वाला है।

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपित की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मिसाइल अमेरिका के मुख्य भूभाग तक पहुंच सकती है। हेली ने चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से प्योंगयांग पर शिकंजा कसने की अपील की। उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया पर अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं बढ़ाने वाला सुरक्षा परिषद के किसी अतिरिक्त प्रस्ताव कोई मतलब नहीं है।

Latest World News