A
Hindi News विदेश अमेरिका यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद खुश हुए यात्री, छलक पड़े आंसू

यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद खुश हुए यात्री, छलक पड़े आंसू

बोस्टन: मुस्लिम बहुल सात देशों के नागरिकों के अमेरिका की यात्रा करने पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद यहां पहुंचे इन देशों के नागरिकों की आंखों में अपने परिजनों और दोस्तों से मिलते समय आंसू

travelers arrive in us to hugs and tears after ban is...- India TV Hindi travelers arrive in us to hugs and tears after ban is lifted

बोस्टन: मुस्लिम बहुल सात देशों के नागरिकों के अमेरिका की यात्रा करने पर लगा प्रतिबंध हटने के बाद यहां पहुंचे इन देशों के नागरिकों की आंखों में अपने परिजनों और दोस्तों से मिलते समय आंसू आ गए। अमेरिका के संघीय न्यायाधीश ने प्रतिबंध पर अस्थायी रोक लगा दी है।

दुनिया भर में एयरलाइनों ने यात्रियों को अमेरिका जाने वाली उड़ानों में सवार होने की अनुमति दी। न्यूयॉर्क के केनेडी हवाई अड्डे पर मौजूद एक वकील ने बताया कि इराक और ईरान के ग्रीन कार्ड और वीजा होल्डर को हवाई अड्डे पर किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

ईरान की 32 वर्षीय पेंटर फारीबा ताजरोस्तामी जब केनेडी हवाई अड्डे से बाहर निकली और उन्होंने अपने भाई को देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल गई और आंखों में आंसू आ गए। फारीबा ने बताया कि वह अपने भाई से नौ साल बाद मिल रही हैं। संघीय न्यायाधीश के आदेश के बाद दो दिन से यही स्थिति अमेरिका के हवाई अड्डों पर भी देखने को मिल रही है।

Latest World News