A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और हिलेरी के बीच कांटे की टक्कर: सर्वे

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और हिलेरी के बीच कांटे की टक्कर: सर्वे

अमेरिका में ताजा चुनावी सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलरी क्लिंटन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रीय स्तर पर कांटे के मुकाबले की स्थिति पैदा हो गई है। यही वजह है कि राष्ट्रपति पद की पहली बहस को लेकर दांव आश्चर्यजनक रूप से...

Hillary Clinton and Donald Trump | AP- India TV Hindi Hillary Clinton and Donald Trump | AP

वॉशिंगटन: अमेरिका में ताजा चुनावी सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलरी क्लिंटन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रीय स्तर पर कांटे के मुकाबले की स्थिति पैदा हो गई है। यही वजह है कि राष्ट्रपति पद की पहली बहस को लेकर दांव आश्चर्यजनक रूप से बढ़ गया है। एबीसी न्यूज-वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा शनिवार को जारी ताजा चुनावी सर्वेक्षण में कहा गया है कि 74 प्रतिशत अमेरिकियों ने बहस देखने की योजना बनाई है, जबकि 10 में से 8 लोगों ने कहा है कि वे अपना मन नहीं बदलेंगे। इससे दोनों बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच बढ़ती कांटे की टक्कर में संतुलन बिगड़ने की गुंजाइश काफी बढ़ गई है।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुल मतदाताओं में से 44 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने कहा कि वे ट्रंप के पक्ष में मतदान करेंगे, जबकि 46 प्रतिशत ने क्लिंटन को पसंद किया है। एबीसी/पोस्ट के प्रथम सर्वेक्षण में भी इतने ही मतदाताओं ने क्लिंटन का समर्थन किया था। दोनों उम्मीदवारों के बीच 2 प्रतिशत का अंतर बहुत मायने नहीं रखता है, क्योंकि यह सर्वेक्षण के दौरान हुई गलतियों के कारण भी हो सकता है। इससे पहले अगस्त महीने के सर्वेक्षण में क्लिंटन को 8 प्रतिशत की बढ़त मिली थी।

इन्हें भी पढ़ें:

एनबीसी/वाल स्ट्रीट जर्नल के सर्वेक्षण में क्लिंटन को 43 प्रतशत और ट्रंप को 37 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने समर्थन किया था। शनिवार के सर्वेक्षण के अनुसार, ट्रंप का भाग्य उनके कट्टर समर्थकों पर निर्भर है, जिनमें ऐसे श्वेत लोग हैं जिनके पास कॉलेज की 4 साल की डिग्री नहीं है और आर्थिक रूप से तंग तथा सामाजिक व राजनीतिक रूप से रूढ़िवादी समूह हैं। इस समूह के बीच ट्रंप और क्लिंटन के बीच 76-17 प्रतिशत का अंतर है और ट्रंप को 59 प्रतिशत की बढ़त हासिल है।

इस बीच कॉलेज में शिक्षित श्वेत महिलाओं के बीच क्लिंटन को 25 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है। इस समूह में ट्रंप को 32 प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने समर्थन किया है, जबकि क्लिंटन के पक्ष में 57 प्रतिशत मतदाता हैं। इस माह के शुरू में कॉलेज शिक्षित श्वेत महिलाओं के बीच क्लिंटन को केवल 10 प्रतिशत बढ़त हासिल थी। खास बात यह है कि 59 प्रतिशत अमेरिकी ट्रंप को नकारात्मक ढंग से देखते हैं, जबकि 55 प्रतिशत क्लिंटन के बारे में भी इसी तरह की राय रखते हैं। दोनों में से कोई भी उम्मीदवार ईमानदार और भारोसेमंद नहीं माने गए। हालांकि आधा से कम 45 प्रतिशत अमेरिकियों ने ट्रंप को ईमानदार और भरोसेमंद माना, लेकिन इस मुद्दे पर उनसे कम 36 प्रतिशत ने क्लिंटन का समर्थन किया।

Latest World News