A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका के शीर्ष कमांडर ने ईस्ट एशिया के लिए की सीरिया की गोपनीय यात्रा: SDF

अमेरिका के शीर्ष कमांडर ने ईस्ट एशिया के लिए की सीरिया की गोपनीय यात्रा: SDF

पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका समर्थित गठबंधन बलों से मुलाकात के लिए उत्तर सीरिया की गोपनीय यात्रा की। इस बारें में जानकारी गठबंधन के प्रवक्ता ने दी।

us commander- India TV Hindi us commander

कैमिशली: पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका समर्थित गठबंधन बलों से मुलाकात के लिए उत्तर सीरिया की गोपनीय यात्रा की।
इस बारें में जानकारी गठबंधन के प्रवक्ता ने दी।

ये भी पढ़े-

अमेरिकी सेंट्रल कमान (सेंटकॉम) का नेतृत्व करने वाले जनरल जोसेफ वोटेल ने सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एसडीएफ) के नेताओं से मुलाकात की। नए अमेरिकी प्रशासन के तहत यह उनकी ऐसी पहली यात्रा थी।

एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सेल्लो ने बताया कि वोटेल ने डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासने के तहत समन्वय और समर्थन (एसडीएफ के लिए) बढ़ाने पर चर्चा की। सेल्लो ने बताया, भविष्य के चरणों में भारी हथियारों का वादा किया गया।

एक ऑनलाइन बयान में सेल्लो ने कहा कि वोटेल ने एसडीएफ के कई कमांडरों से मुलाकात की। सेल्लो ने बताया, नतीजे सकारात्मक रहे। हमने यूफ्रेट्स रेज अभियान में विकास और साझा सैन्य मामलों पर चर्चा की। उन्होंने इस बैठक की अपने सुरक्षा बलों के लिये अमेरिकी सहयोग के तौर पर पुष्टि की।

एसडीएफ के एक सूत्र ने बताया कि यह मुलाकात करीब चार घंटों तक चली। एसडीएफ के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, वोटेल ने इलाके की सुरक्षा के लिये अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के तहत तुर्की द्वारा छेड़े गये या उसके समर्थन से होने वाले किसी भी तरह के हमलों से मानबिज की रक्षा के लिये गठबंधन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। मानबिज अलेप्पो प्रांत में एक शहर है।

बहरहाल, पेंटागन ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वोटेल ने मई 2016 में भी ऐसी ही यात्रा की थी और एसडीएफ कमांडरों सहित उनके साथ काम कर रहे अमेरिकी सैन्य सलाहकारों से मुलाकात की थी। लेकिन ट्रम्प प्रशासन के तहत यह उनकी ऐसी पहली यात्रा है।

Latest World News