A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप का यह बयान रहा 2016 की सूची में शीर्ष पर

ट्रंप का यह बयान रहा 2016 की सूची में शीर्ष पर

न्यू हेवन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में शेखी बघारते हुए कहा था कि वह किसी को भी गोली मार सकते हैं और इसके बावजूद उनका एक भी वोट

this quote of trump seems to top the list of 2016- India TV Hindi this quote of trump seems to top the list of 2016

न्यू हेवन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनाव प्रचार मुहिम में शेखी बघारते हुए कहा था कि वह किसी को भी गोली मार सकते हैं और इसके बावजूद उनका एक भी वोट कम नहीं होगा। ट्रंप का यह बयान येल लॉ स्कूल के लाइब्रेरियन की वर्ष 2016 के सर्वाधिक उल्लेखनीय उद्धरणों की सूची में शीर्ष पर है।

पुस्तकालय के एसोसिएट डायरेक्टर फ्रेड शापिरो की 11वीं वार्षिक येल बुक ऑफ कुटेशंस में राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रचार मुहिम की साउंड बाइट छाई रहीं। उन्होंने ऐसे उद्धरणों को चुना है जो प्रसिद्ध हैं और अपने समय की भावना को दर्शाते है। ऐसा आवश्यक नहीं है कि ये उद्धरण प्रशंसनीय या अच्छे हों।

इस सूची में दोनों राष्ट्रीय दलों के कन्वेंशन के उद्धरण भी शामिल हैं। क्लीवलैंड में रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की सभा में ट्रंप ने कहा था, केवल मैं इसे ठीक कर सकता हूं। इसके एक सप्ताह बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में इराक में जान गंवाने वाले एक अमेरिकी सैनिक के पिता खिज्र खान ने ट्रंप से कहा था, आपने कुछ कुर्बान नहीं किया और किसी को कुर्बान नहीं किया।

Latest World News