ऐसा कपल जो 22 साल से रह रहा है सीवर में, जानिए क्यों
बोगोटा: दुनिया में दो ही तरह के इंसान होते हैं जिनके पास बहुत कुछ होता है लेकिन वह फिर भी खुश नहीं होते और दूसरे वो होते हैं जो कुछ ना होने के बाद भी
बोगोटा: दुनिया में दो ही तरह के इंसान होते हैं जिनके पास बहुत कुछ होता है लेकिन वह फिर भी खुश नहीं होते और दूसरे वो होते हैं जो कुछ ना होने के बाद भी शांति से अपना जीवन जीना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही साधारण दपंत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके पास भले ही कुछ ना हो लेकिन फिर यह एक सुखी जीवन जी रहे हैं। क्या कभी आपने सोचा है कि सीवर का इस्तेमाल कोई व्यक्ति अपना जीवन काटने के लिए भी कर सकता है। जी हां हम आपको कोलंबिया के इस दंपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सीवर को ही अपना घर बना लिया। यह दंपत्ति पिछले 22 सालों से सीवर के ही अंदर अपना जीवन जी रहे हैं।
- अमेरिका ने की काबुल में हुए आतंकी हमले की निंदा
- यात्रा प्रतिबंध में नए देशों को शामिल करने का कोई इरादा नहीं: व्हाइट हाउस
एक अंग्रेजी पत्रिका के अनुसार लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया के दंपति मारिया गार्सिया और उनके पति मिगुअल रेस्ट्रेपो एक सीवर में पिछले 22 सालों से एक सीवर में रह रहे हैं। इस सीवर में वह किसी मजबूरीवश नहीं रह रहे हैं बल्कि वह इसके अंदर बेहद ही आरामदायक जीवन जी रहे हैं।
आपको बता दें कि इस दंपत्ति को पहले ड्रग्स की लत थी, जिसके चलते ये एक दूसरे को कोलंबिया के मेडेलिन शहर में मिले। ड्रग्स की आदत ने इन दोनों की ही लाइफ खराब कर दी थी। परिवार की ओर से भी साथ छूट जाने के बाद दोनों ने एक दूसरे का साथ देने का फैसला किया। धीरे-धीरे दपंत्ति ने ड्रग्स की लत से निजात पा लिया। परिवार और दोस्तों ने जब इन्हें आर्थिक मदद करने से इंकार कर दिया तो इन्होंने बेकार पड़े सीवर में ही रहने का फैसला लिया।
धीरे-धीरे इन्होंने अपनी जिंदगी को सही दिशा में ले जाने का प्रयास किया। इन्होंने इस सीवर को घर की ही तरह अच्छी तरह से सजाया। इस सीवर के अंदर एक आम घर में होने वाली सभी जरूरत का सामान जैसे बीजली, टीवी आदि रखा हुआ है। छुट्टी और त्योहारों के दिन दपंत्ति अपने घर की सफाई करते हैं और सजाते भी हैं। दपंत्ति के पास एक कुत्ता है जो कि इस घर की सुरक्षा करता है।