US President: अमेरिका में अब तक 21 राष्ट्रपतियों को नसीब हुआ दूसरा कार्यकाल, क्लिंटन के बाद से कायम रही परंपरा
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं, इनमें से अब तक अमेरिका में 21 राष्ट्रपति ही ऐसे हुए हैं जिन्हें दूसरा कार्यकाल नसीब हुआ है।
अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के बेहद करीब है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन जीत के काफी करीब दिख रहे हैं। लेकिन यदि ट्रंप इस चुनाव में हार जाते हैं तो वे जॉर्ज वॉकर बुश यानि सीनियर बुश के बाद पिछले तीन दशकों में पहले राष्ट्रपति होंगे जो दूसरा टर्म पाने में असफल रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति हैं, इनमें से अब तक अमेरिका में 21 राष्ट्रपति ही ऐसे हुए हैं जिन्हें दूसरा कार्यकाल नसीब हुआ है। अमेरिका में एक राष्ट्रपति को दो बार ही चुने जाने का अधिकार है।
बता दें कि जॉर्ज डब्ल्यू बुश 1989 से 1993 के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे। इसके बाद पिछले 24 वर्षों में बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा ने लगातार दूसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। 2017 के चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हेलेरी क्लिंटन को हराते हुए मशहूर कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रचा था।
इन राष्ट्रपतियों को मिला दूसरा कार्यकाल
जिन राष्ट्रपतियों ने दूसरा कार्यकाल पूरा किया उसमें अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन का नाम आता है। इसी प्रकार अमेरिका को सिविल वॉर से उबारने वाले अब्राहम लिंकन भी दो बार राष्ट्रपति रहे। उन्होंने 16वें राष्ट्रपति के तौर पर काम किया। ग्रोवर क्लेवलैंड अमेरिका के ऐसे राष्ट्रपति थे जो लगातार न होकर अलग-अलग समय पर राष्ट्रपति चुने गए। थियोडोर रूजवेल्ट अमेरिका के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बने थे। इसके अलावा दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हैरी एस ट्रूमेन भी दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। वहीं ड्वाइट आइजनहावर, रोनाल्ड रीगन के अलावा बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा दो बार राष्ट्रपति रहे।
दूसरा कार्यकाल पाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति
- प्रथम-जॉर्ज वाशिंगटन- अप्रैल 30, 1789– मार्च 4, 1797
- तीसरे-थॉमस जेफरसन- मार्च 4, 1801 – मार्च 4, 1809
- चौथे- जेम्स मेडिसन -मार्च 4, 1809 – मार्च 4, 1817
- 5वें- जेम्स मोनरो - मार्च 4, 1817 – मार्च 4, 1825
- 7वें- एंड्रयू जैकसन -मार्च 4, 1829 – मार्च 4, 1837
- 16वें- अब्राहम लिंकन - मार्च 4, 1861 – अप्रैल 15, 1865
- 18वें -यूलिसस ग्रांट - मार्च 4, 1869 – मार्च 4, 1877
- 22वें और 24वें -ग्रोवर क्लेवलैंड - मार्च 4, 1893 –1897, 1885–1889
- 25वें - विलियम मैककिनले - मार्च 4, 1897 – सितंबर 14, 1901
- 26वें- थियोडोर रूजवेल्ट- सितंबर 14, 1901 – मार्च 4, 1909
- 28वें- वुडरो विल्सन - मार्च 4, 1913 – मार्च 4, 1921
- 30वें- काल्विन कॉलिज - मार्च 4, 1913 – मार्च 4, 1921
- 32वें- फ्रेंकलिन रूजवेल्ट - मार्च 4, 1933 --अप्रैल 12, 1945
- 33वें - हैरी एस ट्रूमेन - अप्रैल 12, 1945 -जनवरी 20, 1953
- 34वें - ड्वाइट आइजनहावर - जनवरी 20, 1953 – जनवरी 20, 1961
- 36वें - लिंडन जॉनसन - नवंबर 22, 1963 – जनवरी 20, 1969
- 37वें - रिकार्ड निक्सन - जनवरी 20, 1969 – अगस्त 9, 19740
- 40वें- रोनाल्ड रेगन - जनवरी 20, 1981 – जनवरी 20, 1989
- 42वें - बिल क्लिंटन - जनवरी 20, 1993 – जनवरी 20, 2001
- 43वें - जॉर्ज डब्ल्यू बुश - जनवरी 20, 1989 – जनवरी 20, 1993
- 44वें- बराक ओबामा - जनवरी 20, 2009 – जनवरी 20, 2017