ला मालबयी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग - उन के साथ उनकी बैठक के दौरान उन्हें एक मिनट में ही इस बात का पता चल जाएगा कि शांति के लिये उनके इस ‘‘ एक मात्र प्रयास ’’ के भविष्य में सफल होने के आसार है या नहीं। (अमेरिका समेत G-7 देशों ने लिया संकल्प, ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण बना रहेगा )
कनाडा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एशिया की तरफ रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह सही अर्थ में एक अज्ञात क्षेत्र है लेकिन मैं वास्तव में आत्मविश्वास से भरा हूं। ’’
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि किम जोंग - उन अपने लोगों के लिए अच्छा करना चाहते हैं और उनके पास ऐसा करने का अवसर है यह एकमात्र मौका है। ’’ट्रम्प ने कहा कि उत्तर कोरिया ‘‘ हमारे साथ बेहद अच्छा काम कर रहा है। ’’
Latest World News