19 सितंबर को मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप की वजह से लगभग 250 लोगों की मौत हो गई थी। जिनकी तलाश अभी तक भी जारी है। 7.1 तीव्रता के इस भूकंप के कारण 2 करोड़ लोगों की आबादी वाला यह शहर थर्रा गया था। यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर आया था। भूंकप की वजह से जहां एक ओर कई लोगों की जान गई वहीं कुछ लोगों की जान भी बचाई गई। (भयंकर भूकंप के बाद मेक्सिको में एक बार फिर खोले गए स्कूल)
भूकंप में लोगों की जान बचाने वाला कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक डॉगी थी। इस डॉगी का नाम फ्रीडा है। फ्रीडा 7 साल की एक गोल्डन लैब्राडोर है जोकि मेक्सिको की वायु सेना में नियुक्त है। फ्रीडा का काम प्रकृतिक आपदाओं के समय लोगों की जान बचाना है। मेक्सिको में आए भूकंप में फ्रीडा ने 52 लोगों का जान बचाई। मेक्सिको सिटी स्कूल में 15 कुत्तों की सर्च ऑपरेशन की टीम में फ्रीडा को कुछ समय पहले ही नियुक्त किया गया था।
इससे पहले फ्रिडा को भूकंप-प्रभावित राज्य ओएक्साका में तैनात किया गया था। 52 लोगों की जान बचाने के बाद फ्रीडा ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। पूरी दुनिया से लोग फ्रीडा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। ट्विटर पर फ्रीडा के वीडियो और फोटो लोगों द्वारा देखे जा रहे हैं। एक आदमी ने हाल ही में फ्रीडा की शक्ल का टैटू तक बनवा लिया। कई लोगों ने फ्रीडा को अपने देश की करेंसी पर भी दिखाया है।
Latest World News