वाशिंगटन: जिहादियों के एक समूह ने सीरिया में बंधक बनाए गए एक जापानी पत्रकार और एक इतालवी व्यक्ति की वीडियो जारी की है जिसमें वे अपनी रिहाई की गुहार लगा रहे हैं। अमेरिका स्थित निगरानी समूह एसआईटीई ने आज बताया कि जापानी फ्रीलांस पत्रकार जुमपेई यासुदा और इतालवी नागरिक अलेक्जांद्रो सैंड्रिनी दो अलग-अलग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। एसआईटीई ने यह नहीं बताया कि कौन सा समूह वीडियो के लिए जिम्मेदार है। दोनों व्यक्ति नारंगी रंग का जम्पसूट पहने एक दीवार के सामने घुटने के बल बैठे हैं जबकि सिर से पैर तक काले कपड़े पहने सशस्त्र व्यक्ति उनके पीछे खड़े हैं। (मेक्सिको: बारिश के दौरान उड़ान भरते समय विमान में आग लगने से करीब 85 लोग घायल )
ऐसा बताया जा रहा है कि जुमपेई को उत्तरी सीरिया में 2015 में अल-कायदा से जुड़े अल-नुसरा फ्रंट ने अगवा किया था। उसने वीडियो में अपने आप को कोरियाई बताया है लेकिन वह जापानी भाषा में बोल रहा था। वीडियो रिकॉर्ड करने की तारीख 25 जुलाई दिखाई दे रही है। वह बोल रहा है कि वह बुरी हालत में है और अपने लिए मदद की गुहार लगा रहा है।
सैंड्रिनी की वीडियो में 19 जुलाई की तारीख दिखाई दे रही है और वह इटली सरकार से अनुरोध कर रहा है। उसे सीरिया ले जाने से पहले अक्तूबर 2016 में तुर्की से अगवा किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि वह ब्रेशिया का रहने वाला है और उसकी उम्र 32 वर्ष है।
Latest World News