वाशिंगटन: पेंटागन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सीरिया और इराक में किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में वर्ष 2014 से अब तक संभवत: 119 नागरिक मारे गए हैं। यह संख्या निगरानी समूहों की अनुमानित संख्या की तुलना में काफी कम हैं पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य कमान सेंटकॉम ने कल बताया कि उसने रिपोर्ट और डेटाबेस की एक महीने तक समीक्षा करने के बाद आंकड़ें जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक 24 हवाई हमलों में नागरिक हताहत हुए।
लंदन स्थित एनजीओ एयरवेज के मुताबिक अगस्त 2014 से इस्लामिक स्टेट के खिलाफ शुरू किए गए हवाई हमले में अब तक 1,787 नागरिक मारे जा चुके हैं।
सेंटकॉम ने अपने बयान में कर्नल जॉन थॉमस के हवाले से कहा, हमारे पास ऐसे दल हैं जो नागरिकों के गैरइरादतन मारे जाने को रोकने के लिए ही काम करते हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक सिर्फ सीरिया में ही कम से कम 300 नागरिक गठबंधन बलों के हमलों का शिकार हुए हैं।
Latest World News