A
Hindi News विदेश अमेरिका UN में सुषमा देंगी शरीफ के बयान का तीखा जवाब

UN में सुषमा देंगी शरीफ के बयान का तीखा जवाब

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी और ऐसी संभावना है कि वह कश्मीर पर शरीफ की बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देंगी।

sushma swaraj to speak on terrorism at united nations- India TV Hindi sushma swaraj to speak on terrorism at united nations

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस आज शुरू हुई और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इस 71वें सत्र में कमांडर इन चीफ के रूप में अंतिम बार शामिल हुए। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी और ऐसी संभावना है कि वह कश्मीर पर नवाज शरीफ की बयानबाजी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देंगी।  

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र ऐसे समय में आयोजित हुई है जब उरी में आतंकवादी हमले के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारी हथियारों से लैस 4 आतंकवादियों ने गत रविवार को तड़के भारतीय सेना के बटालियन मुख्यालय पर हमला किया था जिसके कारण 18 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य घायल हो गए।

सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) रणबीर सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों के पास कुछ सामान था जो उनकी पाकिस्तानी पहचान की पुष्टि करता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने न्यूयार्क पहुंचे नवाज

पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (जिसे वह 'आजाद कश्मीर' कहता है) के राष्ट्रपति मसूद खान संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने न्यूयार्क पहुंचे हैं। शरीफ को कश्मीर पर केंद्रित होकर संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना है वहीं खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कांफ्रेंस (ओआईसी) के कान्टैक्ट ग्रुप ऑन कश्मीर की संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सोमवार को होने वाली बैठक में बोलना है।

Latest World News