मेक्सिको सिटी। मेक्सिको की दवा कंपनियों के मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने दावा किया है कि उसे खबर मिली है कि इस्तेमाल के बाद कचरे में फेंके गए सर्जिकल फेस मास्क को कुछ लोग दोबारा साफ करके बेच रहे हैं। लैटिन अमेरिका के कई देशों से ऐसी खबरें है क्योंकि बिना लाइसेंस के कई रेहड़ी पटरी वाले यहां सड़कों पर मास्क बेच रहे हैं।
कोरोना वायरस के कारण मास्क की मांग पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गई है और कुछ शहरों में इसे पहने बिना घर से निकलना मना है। मेक्सिकन फार्मेसी ओनर्स यूनियन ने लोगों से मास्क फेंकने से पहले उन्हें टुकड़ों में काटने का सुझाव दिया है।
एक दूसरे का मास्क लगाने या उसे दोबारा इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
एक अन्य औद्योगिक समूह ने भी सड़क किनारे से हैंड सैनेटाइजर खरीदने को लेकर चेतावनी दी है। उसने कहा कि विक्रेता ब्रांडेड बोतल में जेल को भरकर बेच रहे हैं जिसमें 70 प्रतिशत एल्कोहल नहीं होता है। ऐसे में यह सैनेटाइजर्स वायरस पर कोई असर नहीं डालते हैं।
Latest World News