A
Hindi News विदेश अमेरिका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्लोरिडा, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे फ्लोरिडा, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया जोरदार स्वागत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निजी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया। यह दोनों नेताओं की पहली बैठक है।

xi jinping and donald trump- India TV Hindi xi jinping and donald trump

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने निजी रिसॉर्ट मार-ए-लागो में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किया। यह दोनों नेताओं की पहली बैठक है।

ये भी पढ़े

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस बैठक में व्यापार और उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम चर्चा के प्रमुख बिंदु रहेंगे।

शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन के पाम बीच अतंर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने उनका स्वागत किया। इसके एक घंटे बाद ट्रंप और देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फोर्स वन से पहुंचे।

विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश के प्रमुखों के बीच अनौपचारिक वार्ता गुरुवार सुबह चाय के साथ शुरू हुई। ट्रंप ने रात्रिभोज से कुछ देर पहले कहा, "चीन के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का यहां आना बहुत ही सम्मान की बात है।"

ट्रंप ने कहा, "हम दोस्त बने। मैं इस दोस्ती को लेकर आश्वस्त हूं।" दोनों नेताओं के बीच बैठक की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को होगी।

ट्रंप ने कहा कि चीन का व्यापार और उत्तर कोरिया को लेकर नजरिया कभी 'उचित' नहीं रहा।

Latest World News