A
Hindi News विदेश अमेरिका चंद सेकेंड्स में राख हुआ अरबों रुपयों का रॉकेट लॉन्चर,फेसबुक की उम्मीदें मिली ख़ाक में

चंद सेकेंड्स में राख हुआ अरबों रुपयों का रॉकेट लॉन्चर,फेसबुक की उम्मीदें मिली ख़ाक में

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दुर्घटना में फेसबुक की उम्मीदों जलकर ख़ाक हो गईं। फ्लोरिडा के इस लॉन्च साइट पर स्पेस एक्स फॉल्कन 9 रॉकेट में लॉन्च के वक्त ही धमाका हो गया। नासा के

sapcex explodes on launch pad- India TV Hindi sapcex explodes on launch pad

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दुर्घटना में फेसबुक की उम्मीदों जलकर ख़ाक हो गईं। फ्लोरिडा के इस लॉन्च साइट पर स्पेस एक्स फॉल्कन 9 रॉकेट में लॉन्च के वक्त ही धमाका हो गया। नासा के मुताबिक गुरूवार सुबह स्पेस एक्स रॉकेट लॉन्च के वक्त ही विस्फोट हो गया। ये लॉन्च एक रूटीन टेस्ट था। रॉकेट की लॉन्चिंग शनिवार को केप कैनवरल एयर फोर्स स्टेशन से होनी थी।

धमाके के साथ तबाह हुए रॉकेट में दुनिया की जानी-मानी सोशल नेवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक ज़करबर्ग को भी बड़ा झटका लगा।दरअसल कैनेडी स्पेस सेंटर में हुए धमाके में फ़ेसबुक का एक कम्यूनिकेशन सैटेलाइट तबाह हो गया। स्पेस एक्स कंपनी ने बताया कि सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक का कम्यूनिकेशन सैटेलाइट शनिवार को लॉन्च किया जाना था, वो भी तबाह हो गया।

यूटेलसैट कम्यूनिकेशन्स के साथ साझेदारी में फ़ेसबुक इसरायल में बने एमॉस-6 उपग्रह का इस्तेमाल करने वाला था।

एमॉस-6 उपग्रह की मदद से सब-सहारा अफ्रीका के देशों में बड़ी संख्या में लोगों के लिए फ़ेसबुक के इंटरनेट डॉट ओआरजी के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट मुहैया कराने की योजना थी।
एमॉस-6 उपग्रह की कीमत 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा आंकी गई है।

सेटेलाइट के तबाह होने के बाद फेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने अफसोस जाहिर किया है। अफ्रीका के दौरे पर गए ज़करबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउन्ट पर लिखा: हम सभी लोगों को आपस में जोड़ने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध हैं और ये सटेलाइट जो सुविधा देने वाला था उस लक्ष्य को पाने तक काम करते रहेंगे।

धमाका इतना ज़बरदस्त था कि इससे कई मील दूर इमारतें हिल गईं। स्पेसएक्स ने कहा कि रॉकेट में ईंधन भरने के दौरान कोई गड़बड़ी हुई थी जिसकी वजह से ये नुकसान हुआ।इस धमाके में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है।

Latest World News