A
Hindi News विदेश अमेरिका जंगल मे लगी भीषण आग, 82,000 अमेरिकियों को छोड़ना पड़ा घर

जंगल मे लगी भीषण आग, 82,000 अमेरिकियों को छोड़ना पड़ा घर

जंगल में आग लगने के कारण कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो जिले में कम से कम 82 हजार अमेरिकियों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है।

wildfire- India TV Hindi wildfire

लॉस एंजेलिस: जंगल में आग लगने के कारण कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो जिले में कम से कम 82 हजार अमेरिकियों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि जंगल में आग मंगलवार को लगी। गर्म मौसम, शुष्क हवा और घनी झाड़ियों के कारण आग की लपटें तेजी से फैल गईं।

जंगल की आग को 'ब्लूकट' की संज्ञा दी गई जो पांच एकड़ क्षेत्र में लगी और कुछ घंटों में 9,000 एकड़ क्षेत्र में फैल गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो फुटेज में कम से कम एक घर और कई अन्य ढांचों को जलते हुए देखा गया। कैलिफोर्निया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने सैन बर्नार्डिनो में आपातकाल घोषित कर दिया है।

अग्निशमन अधिकारियों ने ट्वीट कर कहा कि अग्निकांड में पांच लोग झुलसे हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इस बार ग्रीष्मकाल में दक्षिण कैलिफोर्निया में आग लगने की अनेक घटनाएं हुईं जिसमें कई घर नष्ट हो गए, विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और निवासियों को घर खाली करने के एक से अधिक बार आदेश देने पड़े।

Latest World News