न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित जीत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 65 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां एक स्थानीय शहर में ट्रंप की थीम वाला स्वास्तिक का चित्र भी नजर आया। एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, बुधवार को न्यूयॉर्क के वेल्सविले में एक राहगीर ने एक सॉफ्टबॉल डगआउट पर एक स्वास्तिक का चित्र बना देखा, जिसके साथ लिखा था, "अमेरिका को दोबारा व्हाइट बनाएं।"
फिलेडाल्फिया में एक दुकान के बाहरी हिस्से पर भी नाजियों से संबंधित एक चित्र और उसके साथ ट्रंप लिखा पाया गया। पुलिस ने कहा है कि वे घटना की जांच करेंगे।
इसी बीच, बुधवार दोपहर हजारों लोग सोशल मीडिया के जरिए आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने के लिए यूनियन स्क्वे यर, कॉलम्बस सर्कल और न्यूयॉर्क के अन्य इलाकों में एकत्रित हुए।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा कि शांति भंग करने के आरोप सहित विभिन्न आरोपों में कम से कम 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य शहरों की तरह ही मैनहट्टन में प्रदर्शनकारियों ने 'हमारे राष्ट्रपति नहीं' और 'न्यूयॉर्क ट्रंप से नफरत करता है' जैसे नारे लगाए। उन्होंने हाथों में तख्तियां भी थामी हुई थीं जिन पर 'उम्मीद न छोड़ें' जैसे संदेश लिखे हुए थे।
पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी ट्रंप टॉवर की ओर बढ़े, जहां पुलिस ने लोगों को इमारत से दूर रखने के लिए बेरिकेड लगाए थे। एक अन्य घटना में एक वीडियो में भीड़ एक व्यक्ति को कथित तौर पर ट्रंप को वोट देने पर पीटती दिखाई दे रही है।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, शिकागो पुलिस ने इस वीडियो के संदर्भ में कहा है, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे पास इसके बारे में कोई नई जानकारी नहीं है।"
Latest World News