A
Hindi News विदेश अमेरिका सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी ने की ट्रम्प से एच 1 बी वीजा प्रणाली में सुधार की मांग

सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी ने की ट्रम्प से एच 1 बी वीजा प्रणाली में सुधार की मांग

वाशिंगटन: एच 1 बी वीजा से अधिक नौकरी पैदा होने का दावा करते हुए सिलिकॉन वैली स्थित एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस प्रणाली में सुधार

silicon valley based company demands improvement on h 1b...- India TV Hindi silicon valley based company demands improvement on h 1b visa

वाशिंगटन: एच 1 बी वीजा से अधिक नौकरी पैदा होने का दावा करते हुए सिलिकॉन वैली स्थित एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस प्रणाली में सुधार करने और इस विशेष कार्य वीजा का कोटा बढ़ाने को कहा है जिससे देश में विकास तेज करने के उनके एजेंडा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

लारेल स्टे्रटेजीज के संस्थापक, व्यवसाय सलाहकार, और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन एच फ्लेइशमान ने कहा, लिहाजा यह पहला कदम है: एच 1 बी वीजा कार्यक्रम में सुधार करिये ताकि अमेरिकी कंपनियां उच्च दक्षता वाले कामगारों की सेवा ले सकें जो उनके विकास एवं प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए जरूरी है। लारेल ने रविवार को फाच्र्यून पत्रिका में प्रकाशित आलेख में यह बात कही है। उन्होंने कहा कि व्यापक आव्रजन बहस गर्मागर्म और द्विदलीय आधार पर होगी किन्तु एच 1 बी आव्रजन कार्यक्रम में सुधार को लेकर मजबूत द्विदलीय समर्थन है।

एलन ने कहा, निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने इस मुद्दे पर अपना रूख निर्धारित नहीं किया है। इससे यह एक और अवसर मिला है कि इस नीतिगत मुद्दे को समुचित ढंग से निबटा जाए। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के मतदाताओं में से कई ने प्रौद्योगिकी आधारित 21वीं शताब्दी की अर्थव्यवस्था में बाहर रह जाने की चिंता जतायी है। उन्होंने नूतन पहल को जबरदस्त तरीके से रोजगार सृजन या अच्छाई वाली ताकत के रूप में नहीं देखा है।

Latest World News