A
Hindi News विदेश अमेरिका लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर हमलावर के होने की अफवाह से फैली दहशत

लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर हमलावर के होने की अफवाह से फैली दहशत

लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर गोलीबारी होने की खबर के कारण अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया जब पुलिस को वहां एक बंदूकधारी के होने की खबर मिली। पुलिस ने बताया कि लॉस एंजिलिस हवाईअड्डा पर तलाशी अभियान जारी है।

L.A. airport- India TV Hindi L.A. airport

नई दिल्ली: लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर गोलीबारी होने की खबर के कारण अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया जब पुलिस को वहां एक बंदूकधारी के होने की खबर मिली। सोशल मीडिया की कई पोस्ट में लोग टर्मिनल से भागते देखे गए। बाद में तलाशी करने पर कोई संदिग्ध नहीं पकड़ गया है। पुलिस ने फिल्मी चरित्र ज़ोरो की तरह कपड़े पहने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। इसके हाथ में प्लास्टिक की एक तलवार थी। इसके पहले लोगो ने एयरपोर्ट पर सोशल मीडिया में कहा कि एक व्यक्ति ने गोली चलाई लेकिन यह ख़बर झूठी निकली।

लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने बताया कि हवाईअड्डे पर बंदूकधारी की उपस्थिति की रिपोर्ट दो फोन करने वालों से मिली। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

 पुलिस ने बताया कि कोई गोली नहीं चली, लॉस एंजिलिस हवाईअड्डा पर कोई बंदूकधारी नहीं दिखा, भारी शोर शराबे के कारण दहशत फैली।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि संभावित गोलीबारी के कारण लॉस एंजिलिस हवाईअड्डा के हिस्से को बंद किया गया है।

L.A. Airport

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने ट्वीट कर लिखा, केंद्रीय टर्मिनल क्षेत्र (CTA) के उपरी :प्रस्थान एवं निचले: आगमन स्तरों को बंद कर दिया गया है। यदि आप लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो कृपया विमान सेवाओं को देख लें।

L.A. Airport

L.A. Airport

Latest World News