अभी अभी खबर आई है कि अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के पुलिस विभाग में फायरिंग हुई। घटना में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई। घटना के बाद टेक्सास यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। एक स्टूडेंट को वेलफेयर चेक के लिए पुलिस विभाग के अंदर ले जाया गया था। आरोप है कि पुलिस विभाग में अंदर आते ही स्टूडेंट ने पिस्टल निकालकर पुलिस अफसर पर हमला कर दिया। (भारत के साथ मिलकर शांति स्थापित करना चाहता है चीन)
सूत्रों के अनुसार शूटर कैंपस में ही छिपा था। अभी तक पुलिस को हमलावर के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता क्रिस कुक के मुताबिक कैंपस पुलिस ने सोमवार शाम को चेकिंग की थी, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स के कमरे से ड्रग्स मिले थे।
Latest World News