A
Hindi News विदेश अमेरिका सीनेट ने की एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को बनाए रखने की सिफारिश

सीनेट ने की एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को बनाए रखने की सिफारिश

सीनेट की एक महत्वपूर्ण समिति ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को बनाए रखने की सिफारिश की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बरकरार रखी जाये।

Senate recommends maintaining American presence in the Asia...- India TV Hindi Senate recommends maintaining American presence in the Asia Pacific region

वाशिंगटन: सीनेट की एक महत्वपूर्ण समिति ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी मौजूदगी को बनाए रखने की सिफारिश की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बरकरार रखी जाये। क्षेत्र में चीन की आक्रमकता और सैन्य उपस्थिति बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह सिफारिश की गयी है। (भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिका ने जताई चिंता)

सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति ने सदन को भेजी गयी अपनी विस्तृत रिपोर्ट में कहा है, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अमेरिका की मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है। समिति ने अपनी रिपोर्ट के साथ पारित किये गये प्रस्ताव नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन एक्ट, 2018 की प्रति भी सीनेट को भेजी है।

बलों की मौजूदा तैनाती और सैन्य उपकरणों में निवेश जारी रखने पर बल देते हुए सीनेट की समिति ने वियतनाम की फुलब्राइट यूनिवर्सटिी और क्षेत्र के अन्य संस्थानों सहित स्वतंत्र शिक्षण संस्थानों और सॉफ्ट पावर में निवेश की बात कही। ऐसी संस्थाएं अमेरिका के एशिया-प्रशांत रणनीति का मुख्य हिस्सा हैं।

Latest World News