शिकागो: शिकागो के ओहियो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यूनाइटेट एक्सप्रेस के एक विमान से सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एक यात्री को घसीटकर विमान से उतारने की घटना का वीडियो वायरल हो जाने के कुछ ही मिनट बाद एयरलाइंस को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। इस पूरे वाक्ये की एक यात्री ने वीडियो बना ली थी और फिर इसे वायरल कर दिया। वीडियो में सुरक्षा अधिकारी एक यात्री को विमान के पीछे के हिस्से से आगे के हिस्से की ओर पीठ के बल घसीट के ले जाता दिख रहा है। घबराए हुए यात्री के होठ से खून बहता दिख रहा है।
वीडियो में यात्री मुझे घर जाना है, मुझे घर जाना है कहता दिख रहा है। रविवार रात को विमान में यात्री के साथ हुए इस व्यवहार पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने रोष प्रकट किया है। विमान में मौजूद कई लोग भी उस अग्यात व्यक्ति को विमान से निकाले जाने के तरीके का विरोध करते दिख रहे हैं।
यूनाइटेड एक्सप्रेस का अधिकारी कथित तौर पर विमान में एयरलाइंस के अपने साथी चार कर्मियों के लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहा था जिस कारण लुईसविला जा रहे विमान में से उसे चार यात्रियों को उतारना था। इसके लिए उन्होंने पहले 400 डॉलर की पेशकश की और फिर 800 डॉलर की लेकिन जब कोई भी यात्री उतरने को राजी नहीं हुआ तो उन्होंने यूं ही चार यात्रियों का चयन कर लिया। चार में से तीन यात्री विमान से उतर गए लेकिन चौथे यात्री ने विरोध किया जिसके बाद यह घटना घटी।
Latest World News