ह्यूस्टन: वैज्ञानिकों ने एक नया पदार्थ विकसित किया है, जिसके जरिये जेम्स-बांड स्टाइल के ऑप्टिकल चिप का विकास किया जा सकता है। संभव है कि इस चिप में सुरक्षित डेटा को बिना किसी तार की सहायता के हटाया जा सकेगा। साथ ही इस चिप में नये डेटा को भी प्रविष्ट कराया जा सकेगा। अनुसंधानकर्ताओं ने अपने सूक्ष्म पदार्थ पर हरे रंग के लेजर का इस्तेमाल करते हुए एक वेबगाइड का विकास किया।
इसके बाद उन्होंने पराबैंगनी प्रकाश की मदद से वेबगाइड को हटा दिया और हरे लेजर का इस्तेमाल करते हुए उसी पदार्थ पर फिर से डेटा प्रविष्ट कराया। अमेरिका के ऑस्टिन स्थित टेक्सास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यूबिंग झेंग ने बताया, इस पदार्थ के अणु प्रकाश के प्रति बहुत अधिक संवेदनशील है इसलिए हम लोग ऑप्टिकल घटक के डेटा को मिटाने और उस पर नया डेटा अंकित करने के लिए पराबैंगनी प्रकाश का उपयोग कर सकते हैं।
झेंग ने बताया, संभव है कि हम इस एलईडी को चिप में प्रविष्ट करा सकेंगे और बिना किसी तार की मदद के इसकी सामग्री को हटा सकेंगे। हम इसके खुद-ब-खुद हटने के लिए समयावधि भी तय कर सकते हैं। इस अध्ययन का प्रकाशन नैनो लेट्र्स जर्नल में हुआ है।
Latest World News