A
Hindi News विदेश अमेरिका सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने खशोगी की हत्या का आदेश देने के आरोप से किया इनकार

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान ने खशोगी की हत्या का आदेश देने के आरोप से किया इनकार

सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की ‘पूरी जिम्मेदारी’ लेते हैं।

Saudi crown prince Mohammad Bin Salman denies ordering Khashoggi killing | AP File- India TV Hindi Saudi crown prince Mohammad Bin Salman denies ordering Khashoggi killing | AP File

न्यूयॉर्क: सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि वह पत्रकार जमाल खशोगी की निर्मम हत्या की ‘पूरी जिम्मेदारी’ लेते हैं। हालांकि क्राउन प्रिंस सलमान ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस हत्या के आदेश दिए थे। सलमान (34) ने रविवार को प्रसारित हुए ‘60 मिनट’ के एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह जघन्य अपराध था लेकिन सऊदी अरब का नेता होने के नाते मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं खासतौर से इस बात की कि सऊदी अरब सरकार के लिए काम करने वाले लोगों ने इसे अंजाम दिया।’

‘खशोगी की हत्या एक गलती थी’
द वॉशिंगटन पोस्ट में लेखों के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले खशोगी की हत्या का आदेश दिए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब दिया, ‘बिल्कुल नहीं।’ उन्होंने कहा कि हत्या ‘एक गलती’ थी। गौरतलब है कि खशोगी तुर्की मूल की अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए जरूरी दस्तावेज एकत्रित करने के लिए 2 अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे। सऊदी सरकार के एजेंटों ने वाणिज्य दूतावास के भीतर खशोगी की हत्या कर दी थी तथा उनके शव को क्षत-विक्षत कर दिया जो कभी बरामद नहीं किया गया। सऊदी अरब ने हत्या मामले में 11 लोगों पर आरोप लगाया और उन पर मुकदमा चलाया। हालांकि अभी तक किसी को भी सजा नहीं मिली है।

मंगेतर बोलीं, प्रिंस बताएं कि जमाल को क्यों मारा गया?
शक्तिशाली क्राउन प्रिंस ने इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि मुझे यह पता होना चाहिए कि सऊदी अरब के लिए काम करने वाले 30 लाख लोग रोजाना क्या कर रहे हैं। यह असंभव है कि 30 लाख लोग नेता और सऊदी अरब में दूसरे शीर्ष व्यक्ति को अपनी दैनिक रिपोर्ट भेजे।’ न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक इंटरव्यू में खशोगी की मंगेतर हैटिस सेंगिज ने कहा, ‘खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी केवल उसे अंजाम देने वाले लोगों की नहीं है और वह चाहती है कि प्रिंस बताएं कि जमाल को क्यों मारा गया? उनका शव कहां है? इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था?’ 

‘इसमें शक नहीं कि यह ईरान प्रायोजित हमला था’
उन्होंने इस इंटरव्यू में 14 सितंबर को सऊदी अरब की तेल कंपनियों पर मिसाइल तथा ड्रोन हमले पर भी बात की। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन सऊदी अरब ने कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि यह ईरान प्रायोजित हमला था।’ (भाषा)

Latest World News