A
Hindi News विदेश अमेरिका रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक होगी समाप्त

रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक होगी समाप्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी का कहना है कि वर्ष 2016 में हुये राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक समाप्त होगी।

<p>Rudy Giuliani</p>- India TV Hindi Rudy Giuliani

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील रूडी गिउलियानी का कहना है कि वर्ष 2016 में हुये राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच एक सितंबर तक समाप्त होगी। गिउलियानी ने ‘ न्यूयॉर्क टाइम्स ’ से कहा कि जांच की अगुआई कर रहे विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर के कार्यालय ने करीब दो सप्ताह पहले इस समय सीमा के बारे में बताया था। (विमान में महिला को देखकर गंदा काम करने लगा व्यक्ति, पुलिस ने किया गिरफ्तार )

ट्रंप इस जांच को अपने प्रशासन पर एक धब्बा बताते हैं और चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द खत्म हो जाए। नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनावों पर जांच के संभावित प्रभावों का हवाला देते हुए गिउलियानी ने कहा , ‘‘ आप 2016 में हुये चुनावों को एक बार और दोहराना नहीं चाहते जहां आपको अंत में विपरित रिपोर्टे मिलती हैं और आपको नहीं पता कि इसका चुनाव पर क्या असर होगा। ’’

Latest World News