वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन के रूस के साथ रिश्तों को लेकर एक के बाद एक होने वाले विवादों में एक बात आम है और वह है अमेरिका में रूस के राजदूत सरगेई किसल्याक। मॅास्को के यह शीर्ष राजनयिक रूस के साथ ट्रंप के सलाहकारों के रिश्तों की जांच के केंद्र में हैं। कुछ ही सप्ताह में सरगेई के साथ संबंध के चलते राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार को बर्खास्त कर दिया गया और कल अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स के भी इस्तीफे की मांग उठने लगी।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी कि ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुशनेर और पद से हटाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने दिसंबर में ट्रंप टावर में सरगेई से मुलाकात की थी। अधिकारी ने इसे एक संक्षिप्त शिष्टाचार भेंट बताया। कल के मुद्दे में सेशन्स और सरजेई के बीच जुलाई और सितंबर में हुई दो बैंठकें थीं। यह मुद्दा ऐसे समय पर उठा है
जब डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक ईमेल खातों की हैकिंग में रूस की संलिप्तता की चर्चा चरम पर है। खुफिया अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की थी कि मास्को ने चुनाव को ट्रंप के पक्ष में ले जाने के लिए हैकिंग का आदेश दिया था। रूसी दूतावास से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।
Latest World News