वाशिंगटन: विशेष वकील रॉबर्ट मूलर अमेरिका में नयी सरकार के गठन के दौरान अपनी कंपनी के लिए रूस से इतर विदेशी निवेशकों से वित्त हासिल करने की जैरेड कश्नर की कोशिशों की जांच कर रहे हैं। विदेशी निवेशकों में एक चीनी कंपनी शामिल थी। ऐसा समझा जाता है कि जांच का दायरा पहले केवल डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार एवं दामाद कश्नर के रूस के साथ संबंधों तक ही सीमित था। यह जांच चुनाव अभियान के आंकड़े के विश्लेषण एवं पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फिन के साथ कश्नर के संबंधों से जुड़ी थी। (जन्म के लिहाज से पाकिस्तान सबसे ज्यादा जोखिम भरा देश, जानें बाकी देशों के बारे में भी )
सीएनएन की खबर के अनुसार मूलर की टीम सरकार के गठन के दौरान कश्नर की बात कर रही है जो वित्तीय झटकों का सामना करने के बाद कश्नर की कंपनी से जुड़े 666 फिफ्थ अवेन्यू कार्यालय इमारत के लिए वित्तपोषण हासिल करने से संबंधित है।
कश्नर के पिता ने रियल इस्टेट डेवलपर एवं रिणदाता कंपनी की स्थापना की थी। कश्नर ने नयी सरकार की टीम के विदेशी सरकारों के साथ संबंधों में अहम भूमिका निभायी थी और ऐसे संकेत हैं कि उन्होंने 15 से ज्यादा देशों में 50 से ज्यादा लोगों से उस दौरान बातचीत की।
Latest World News