रिसर्चर ने किया दावा, ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की एक वजह यह भी!
जब ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी तो कम ही लोगों को अंदाजा था कि वह राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंच पाएंगे...
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था। जब ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की थी तो कम ही लोगों को अंदाजा था कि वह राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंच पाएंगे। हालांकि ट्रंप ने अधिकांश पूर्वानुमानों को झुठला दिया और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। अब एक रिसर्च के मुताबिक अधेड़ उम्र के श्वेत लोगों की मृत्यु दर में हुई वृद्धि डोनाल्ड ट्रंप की जीत की एक वजह हो सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोध में यह तथ्य सामने आया है कि अधेड़ उम्र के श्वेत लोगों की मृत्युदर में बीते 15 वर्षों में हुई उल्लेखनीय वृद्धि वर्ष 2016 में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की एक वजह हो सकती है। शोधकर्ताओं ने 45 वर्ष से 54 वर्ष आयुवर्ग के श्वेत लोगों के आंकड़ों की पड़ताल करके पाया कि उन काउंटी में ट्रंप की जीत की संभावना अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन के मुकाबले अधिक थी जहां अधेड़ आयु के श्वेत लोगों की मृत्यु दर वर्ष 1999 से वर्ष 2016 के बीच उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।
अमेरिका में ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता ओसामा बिलाल ने बताया, ‘हमारा मानना है कि वे देश जहां बीते दशक में मृत्युदर बढ़ी रही है वहां बड़े स्तर पर सामाजिक विघटन देखने को मिला है जैसे रोजगार उपलब्धता, स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सेवाओं तक पहुंच और गरीबी के स्तर में बदलाव। इनकी वजह से मतदान के पैटर्न में बदलाव हुए हैं।’ जर्नल ‘सोशल साइंस ऐंड मेडिसिन’ में प्रकाशित इस शोध में कहा गया कि अधेड़ आयु के प्रति 1,00,000 श्वेत लोगों की मृत्युदर में औसतन 15.2 फीसदी वृद्धि का संबंध वर्ष 2016 में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार के पक्ष में एक फीसदी मत का रुझान होने से है।