A
Hindi News विदेश अमेरिका लव-पार्टनर का दिल धड़क रहा है झट से बता देगी ये खास अंगूठी

लव-पार्टनर का दिल धड़क रहा है झट से बता देगी ये खास अंगूठी

इसलिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खास अंगूठी बनाई है जिसकी मदद से आप जहां कहीं भी है या अगर यूं कहें कि आपका पार्टनर आपसे चाहे कितना ही दूर क्यों ना हो आप उसके दिल की धड़कन को महसूस कर सकते/सकती हैं।

ring- India TV Hindi ring

नई दिल्ली: शादी के दौरान लड़का और लड़की एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हैं। यह विवाह का एक आम प्रचलन है, जिसे सगाई की रस्म भी कहा जाता है। हम सभी जानते हैं कि सगाई करते समय लड़का और लड़की एक दूसरे की चौथी उंगली में अंगूठी पहनाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अंगूठी केवल चौथी उंगली में ही क्यों पहनाई जाती है। आपको बता दें कि पिछले 6000 सालों से पूरी दुनिया में केवल चौथी उंगली में ही अंगूठी पहनाई जा रही है। दरअसल चौथी उंगली में अंगूठी पहनाने का मतलब दो दिलों का आपस में जुड़ना होता है और इसे आज भी माना जाता है। इसलिए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खास अंगूठी बनाई है जिसकी मदद से आप जहां कहीं भी है या अगर यूं कहें कि आपका पार्टनर आपसे चाहे कितना ही दूर क्यों ना हो आप उसके दिल की धड़कन को महसूस कर सकते/सकती हैं।

इस खास अंगूठी को HB रिंग्स कहा जाता है इस अंगूठी का निर्माण 'द टच' किया है। इस अंगूठी को इस्तेमाल करना कोई आसान बात नहीं है। इस अंगूठी की सतह नीलम धातु की बनी हुई है,  इसका मतलब है कि यह अंगूठी घिसेगी नहीं। इस अंगूठी को आप पानी में भी पहन सकते हैं पानी की एक भी बूंद आपकी अंगूठी को खराब नहीं कर सकेगी। दुनिया में दूसरे सबसे कठोर माने जाने वाले पदार्थ का इस्तेमाल इस अंगूठी को बनाने में किया गया है।

Latest World News