न्यूयॉर्क: अधिकार समूहों ने की सिख कैब चालक पर हमले की निंदा की
नागरिक अधिकार समूहों ने यहां एक सिख टैक्सी चालक पर हुए नस्ली रूप से प्रेरित हमले की कड़ी निंदा करते हुए उसे सभी न्यूयॉर्क वासियों पर हमला बताया है।
न्यूयॉर्क: नागरिक अधिकार समूहों ने यहां एक सिख टैक्सी चालक पर हुए नस्ली रूप से प्रेरित हमले की कड़ी निंदा करते हुए उसे सभी न्यूयॉर्क वासियों पर हमला बताया है। तीन साल पहले पंजाब से यहां आए प्रवासी हरकीरत सिंह (25) के साथ रविवार तड़के कुछ उत्पाती यात्रियों ने मारपीट की थी और उनकी पगड़ी उतार दी थी। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग मामले की जांच संभावित घृणा अपराध की तर्ज पर कर रहा है। काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स के न्यूयार्क चैप्टर (सीएआईआर-एनवाई) ने सिंह पर किए गए नस्ली एवं धार्मिक रूप से प्रेरित हमले की निंदा की है। यह समूह मुस्लिम नागरिकों के अधिकारों की पैरोकारी वाला एक प्रमुख संगठन है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोलीबारी, 3 की मौत
- चीन ने अरूणाचल में उठाया ये कदम, नाजुक होंगे भारत-चीन के रिश्ते
सीएआईआर-एनवाई के कार्यकारी निदेशक अफाफ नशेर ने एक बयान में कहा, भाईयों और बहनों पर नस्लीय और धार्मिक आधार पर होने वाले हमले बढ़ रह हैं, ऐसे में सिंह के खिलाफ हुआ हमला हमारे समुदाय की (चिंताओं को) परिलक्षित करता है। सीएआईआर-एनवाई के विधि निदेशक एल्बर्ट कान ने कहा कि किसी भी न्यूयार्क वासी को उसके धर्म के कारण हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए। कान ने कहा, हम एक ऐसा शहर हैं, जो अपनी विविधता के चलते एकजुट है। धार्मिक कट्टरता के कारण यदि कोई भी हमला होता है तो वह सभी न्यूयार्कवासियों पर और उन मूल्यों पर किया गया हमला होगा, जो हमें बेहद प्रिय हैं।
पुलिस के अनुसार, सिंह पर उनकी कैब में सवार लोगों ने तब हमला किया, जब वे मेडिसन स्कवायर गार्डन से ब्रोंक्स जा रहे थे। यात्रियों ने सिंह को अली बाबा कहकर पुकारा, कैब का किराया देने से मना कर दिया और कैब में लगा मीटर और पार्टीशन तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए भागते समय इन यात्रियों से सिंह के सिर से उसकी पगड़ी उतार दी। सिख अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह सिख कोएलिशन ने न्यूयार्क पुलिस से अपील की है कि वह साजिशकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराएं। समूह ने शहर के प्रशासन से अपील की कि वह पक्षपातपूर्ण रवैये की रोकथाम को शीर्ष प्राथमिकता बनाए।