A
Hindi News विदेश अमेरिका रूस-अमेरिका के बीच उपजे हालिया तनाव के बीच रेक्स टिलरसन करेंगे अगले सप्ताह मास्को का दौरा

रूस-अमेरिका के बीच उपजे हालिया तनाव के बीच रेक्स टिलरसन करेंगे अगले सप्ताह मास्को का दौरा

सीरिया में रूस और अमेरिका के बीच जारी छद्म युद्ध और अमेरिका में चल रही रूस से संबंधित कई जांचों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अगले सप्ताह मास्को का दौरा करेंगे।

Rex Tillerson- India TV Hindi Rex Tillerson

वाशिंगटन: सीरिया में रूस और अमेरिका के बीच जारी छद्म युद्ध और अमेरिका में चल रही रूस से संबंधित कई जांचों के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अगले सप्ताह मास्को का दौरा करेंगे। यह दौरा शीतयुद्ध के समय के पुराने दुश्मन के साथ निकट संबंध बनाने की ट्रंप प्रशासन की उम्मीदों की परीक्षा है।

ये भी पढ़े

टिलरसन का यह पहला मास्को दौरा होगा। अमेरिका ने सीरिया के एक एयरबेस पर हाल ही में क्रूज मिसाइल से हमला किया था। इस एयरबेस में रूसी सेना अपने सहयोगी बशर अल-असद के सुरक्षा बलों को समर्थन देने के लिए मौजूद थी।

अमेरिका कल तक बशर अल-असद के सुरक्षा बलों पर हमले करने से बचता रहा है क्योंकि वह रूस के साथ सैन्य विवाद में नहीं पड़ना चाहता।

टिलरसन ने हमले की घोषणा के तुरंत बाद कहा था कि रूस वर्ष 2013 के समझौते के तहत सीरिया में मौजूद रासायनिक हथियारों के जखीरे को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में नाकाम रहा है।

टिलरसन ने कहा, इसलिए रूस या तो इसमें भागीदार रहा है या इसमें कुछ कर सकने में असमर्थ है। अमेरिका के विदेश मंत्री मंगलवार को मास्को पहुंचेगे और अपने समकक्ष विदेश मंत्री सर्गेइ लेवरोव से मुलाकात करेंगे।

Latest World News