A
Hindi News विदेश अमेरिका राफेल विमानों के बाद आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए सीमापार नहीं जाना होगा: राजनाथ सिंह

राफेल विमानों के बाद आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए सीमापार नहीं जाना होगा: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  यहां कहा कि वायु सेना में राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने से भारत को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए सीमापार नहीं जाना होगा बल्कि वह अपने देश से ही यह काम कर सकता है।

Defence Minister Rajnath Singh- India TV Hindi Image Source : PTI Defence Minister Rajnath Singh

न्यूयॉर्क (अमेरिका): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  यहां कहा कि वायु सेना में राफेल लड़ाकू विमान शामिल होने से भारत को पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को तबाह करने के लिए सीमापार नहीं जाना होगा बल्कि वह अपने देश से ही यह काम कर सकता है। राजनाथ सिंह 18 दिसंबर को वाशिंगटन में होने वाली अमेरिका-भारत टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता के लिए यहां पहुंचे हैं। 

उन्होंने शिक्षण संस्थान एशिया सोसायटी में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित समारोह में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए भारत के सशस्त्र बलों के साहस तथा शौर्य की तारीफ की। सिंह ने श्रोताओं की तालियों की ध्वनि के बीच कहा, ‘‘अगर हमें आतंकी शिविरों को तबाह करना हुआ तो विमानों को पाकिस्तान ले जाने की जरूरत नहीं होगी। हम भारत से यह काम कर सकते हैं।’’

Latest World News