A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ न्यूयॉर्क में किया गया विरोध प्रदर्शन

ट्रंप के यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ न्यूयॉर्क में किया गया विरोध प्रदर्शन

न्यूयॉर्क: सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले शरणार्थियों और वीजा धारकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश के विरोध में सैकड़ों लोगों ने न्यूयॉर्क में लगातार दूसरे दिन

protest against trump travel ban in newyork- India TV Hindi protest against trump travel ban in newyork

न्यूयॉर्क: सात मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले शरणार्थियों और वीजा धारकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध के डोनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश के विरोध में सैकड़ों लोगों ने न्यूयॉर्क में लगातार दूसरे दिन भी शाम के समय विरोध प्रदर्शन किया।

कल न्यूयॉर्क शहर में हुए प्रदर्शन कर रही भीड़ में युवा, बूढ़े, विभिन्न जातीय समुदाय से आने वाले लोग और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन मुस्लिम बहुलता वाले क्वीन्स में आयोजित किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म इसी शहर में हुआ है। प्रदर्शन में शहर के नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

एस्टोरिया में प्रदर्शन कर रहे लोग से इट लाउड, से इट क्लीयर, रिफ्यूजी आर वेलकम हियर, नो हेट, नो फियर के नारे लगा रहे थे। पिछले 16 सालों से क्वीन्स में रहने वाले और मूल रूप से मिस्र के निवासी मुस्तफा अली ने कहा कि वह यहां अपने समुदाय को समर्थन देने आए हैं और इस व्यक्ति (ट्रंप) को अपने जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।

Latest World News