न्यूयॉर्क: 26/11 मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी, पाक दूतावास, तुर्की दूतावास और कैपिटल हिल पर लोगों ने आतंकी हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के तहत लोगों ने एक गाड़ी पर बैनर लगाकर 26/11 मुंबई हमले के पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की है। इस वैन पर चारों तरफ से बड़े पोस्टर लगाकर मुंबई हमलों की निंदा की गई है।
26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्र के रास्ते यहां पहुंचे और गोलीबारी की जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे तथा अनेक लोग घायल हुए थे। एनएसजी और अन्य सुरक्षाबलों ने नौ आतंकवादियों को ढेर कर दिया था तथा अजमल आमिर कसाब नाम के आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया था जिसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई।
26/11 के इस हमले में 26 विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गई थी जो कि मुंबई के होटल ताज और ओबरॉय होटल में ठहरे हुए थे। इस हमले की दुनिया के देशों ने कड़ी निंदा की थी। इस हमले के सूत्रधार और साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान सरकार की शह मिली हुई है। वे अभी भी पाकिस्तान में वहां की सरकार की सरपरस्ती में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।
Latest World News