वॉशिंगटन: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे इस सवाल का जवाब मुश्किल होता जा रहा है कि इस बार चुनाव में बाजी किसके हाथ लगेगी। रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप हों या डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन, दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इन चुनावों को लेकर कई लोग भविष्यवाणियां भी कर रहे हैं, और अभी एक भविष्यवाणी ऐसी हुई है जिसे लेकर ट्रंप समर्थकों में उत्साह है, और इसकी वजह भी है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल अमेरिकन यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर एलन जे. लिचमैन का मानना है कि इस बार के राष्ट्रपति चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप को जीत मिलेगी। उनकी इस भविष्यवाणी का वजन इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि पिछले 32 सालों में उनका आकलन कभी भी गलत नहीं हुआ। अमेरिकी चुनावों पर बारीकी से नजर रखने वाले लिचमैन ने पिछले 32 सालों में जिसके भी अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की, वही राष्ट्रपति बना।
लिचमैन ने अपनी किताब Predicting the Next President: The Keys to the White House 2016 में उन कारकों के बारे में भी लिखा है जिनके आधार पर वह अगले राष्ट्रपति की भविष्यवाणी करते हैं। इन फैक्टर्स में पार्टी मैंडेट, कम्पिटिशन, सत्ता विरोधी लहर, थर्ड पार्टी, शॉर्ट टर्म इकॉनमी, लॉन्ग टर्म इकॉनमी, पॉलिसी में बदलाव, सामाजिक अशांति, भ्रष्टाचार, विदेशों में सैन्य विफलता, विदेशों में सैन्य सफलता, करिश्माई व्यक्तित्व और विरोधी का करिश्माई व्यक्तित्व जैसी तमाम चीजें शामिल हैं।
Latest World News