A
Hindi News विदेश अमेरिका व्हाईट हाउस ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं ट्रंप

व्हाईट हाउस ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं ट्रंप

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है...

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह भी कहा कि पहली बार अमेरिका पाकिस्तान को उसके कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। व्हाइट हाउस में उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि हमने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ स्पष्टता बहाल की है। पहली बार पाकिस्तान को उसके कृत्यों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।’

शाह ने कहा, ‘ हमने इन चिंताओं को लेकर पाकिस्तान की वास्तविक स्वीकृति के संबंध में मामूली प्रगति देखी है, लेकिन जब बात पाकिस्तान को लेकर आती है तो राष्ट्रपति प्रगति से संतुष्ट नहीं है।’ वह राष्ट्रपति ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति पर हुई प्रगति के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इस नीति का ऐलान पिछले साल अगस्त में किया गया था। शाह ने बताया कि अमेरिका अपने साझेदार अफगानिस्तान के साथ करीब से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अहम बढ़त बना ली है।

शाह ने कहा, ‘हमने ISIS के खिलाफ अहम बढ़त बनाई है। उनकी मौजूदगी वाले इलाके को कम किया है और उनके सैकड़ों लड़ाकों को मार गिराया है। हमने उनके शीर्ष आकाओं को मार गिराया है और उनके नेतृत्व को खत्म करने के लिए बिना अथक कार्य कर रहे हैं। जहां से भी वह उभरेंगे उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।’ वहीं, पेंटागन ने कहा है कि दक्षिण एशिया नीति पाकिस्तान को एक मौका देती है। पेंटागन की मुख्य प्रेस प्रवक्ता डाना व्हाइट ने कहा कि रक्षा मंत्री का मानना है कि पाकिस्तान के पास क्षेत्रीय सुरक्षा के संबंध में और बहुत कुछ करने के मौका है और ऐसा करना उसके हित में भी है।

Latest World News