A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पाम स्पि्रंग्स जायेगा ओबामा परिवार

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पाम स्पि्रंग्स जायेगा ओबामा परिवार

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा परंपरा का पालन करते हुए 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान से आखिरी बार अपने परिवार के साथ

president obama heading to palm springs for vacation- India TV Hindi president obama heading to palm springs for vacation

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा परंपरा का पालन करते हुए 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान से आखिरी बार अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कैलिफोर्निया के पाम स्पि्रंग्स शहर जाएंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा, ओबामा परिवार शुक्रवार को कैलिफोर्निया के पाम स्पि्रंग्स शहर जा रहा है। राष्ट्रपति अपने परिवार को ऐसी जगह ले जाना चाहते हैं जहां का मौसम वाशिंगटन डीसी के मुकाबले गर्म हो और पाम स्पि्रंग्स इसके लिए उचित स्थान है।

उन्होंने कहा, ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर कई बार वहां जा चुके हैं। उन्होंने और उनके परिवार ने पहले वहां पर बिताये गये समय का आनंद उठाया था। अर्नेस्ट ने बताया कि ओबामा परिवार शुक्रवार को पाम स्पि्रंग्स के लिए रवाना हो रहा है और छुट्टियां मनाने के बाद वे वाशिंगटन लौट आएंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये छुट्टियां कितनी लम्बी होगी। उन्होंने कहा, मैं नहीं कह सकता कि वह कितने समय तक रूकेंगे। वे शुक्रवार दोपहर को पाम स्पि्रंग्स पहुंचेंगे लेकिन मैं पहले से यह अनुमान नहीं लगा सकता कि इसके अलावा उनकी यात्रा की क्या योजना है।

ओबामा और उनके परिवार ने यहां कैलोरमा इलाके में आठ बैडरूम का एक मकान किराये पर लिया है और वे कम से कम अगले दो साल यहां रहेंगे। अमेरिका में यह पंरपरा है कि नये राष्ट्रपति के पद संभालने के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति आखिरी बार वाशिंगटन डीसी के बाहर छुट्टियां मनाने जाते हैं। ओबामा एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले अंतिम बार प्रेस को संबोधित भी करेंगे।

Latest World News