A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा ‘पूरी तरह’ बंद रखने की चेतावनी दी

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा ‘पूरी तरह’ बंद रखने की चेतावनी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए आर्थिक सहायता की उनकी मांग को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने की स्थिति में मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को “पूरी तरह” बंद करने की शुक्रवार को चेतावनी दी।

Donald Trump, Mexico- India TV Hindi President Donald Trump threatens to shut down entire border with Mexico

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार के लिए आर्थिक सहायता की उनकी मांग को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने की स्थिति में मेक्सिको के साथ लगने वाली दक्षिणी अमेरिकी सीमा को “पूरी तरह” बंद करने की शुक्रवार को चेतावनी दी।

ट्रंप ने ट्वीट किया, “अगर विरोध कर रहे डेमोक्रेट सांसदों ने दीवार पूरी करने के लिए और बेतुके आव्रजन कानूनों को बदलने के लिए हमें पैसा नहीं देते हैं, जिनका बोझ हमारे देश को उठाना पड़ रहा है, तो हमें दक्षिणी सीमा को मजबूरन पूरी तरह बंद करना पड़ेगा।”

रिपबल्किन नेता की यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब संघीय सरकार के आंशिक रूप से ठप पड़े कामकाज का अगले हफ्ते भी ठप रहना तय है क्योंकि अमेरिकी सांसद सीमा अवरोधक के लिए धन मुहैया कराने को लेकर ट्रंप के अनुरोध को मानने के लिए किसी भी तरह तैयार नहीं हुए।

दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। एक ओर डेमोक्रेटों ने परियोजना के लिए पांच अरब डॉलर देने से इनकार कर दिया वहीं अपने शासनकाल में सख्त आव्रजन नीतियों को केंद्र में रखने वाले राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि धन नहीं मिलने तक वह सरकार को पूरा बजट नहीं देंगे। 

Latest World News