A
Hindi News विदेश अमेरिका एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे को पूरा कर पीएम मोदी ने कहा- 'बेहद उत्पादक' रही यह यात्रा

एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे को पूरा कर पीएम मोदी ने कहा- 'बेहद उत्पादक' रही यह यात्रा

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया।

PM Modi concludes US visit, thanks Americans for exceptional hospitality | Twitter- India TV Hindi PM Modi concludes US visit, thanks Americans for exceptional hospitality | Twitter

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अपने अमेरिकी दौरे को पूरा कर स्वदेश रवाना हो चुके हैं। भारत के लिए उड़ान भरने से पहले प्रधानमंत्री ने अपने इस हफ्तेभर के दौरे को 'बेहद उत्पादक' बताया। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से जुड़े एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। साथ ही उन्होंने अमेरिका को उसकी मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया।

‘दुनियाभर के नेताओं के साथ हुईं शानदार बैठकें’
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, वे चाहे नेता हों, उद्योगपति हों या फिर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक, सबमें भारत के प्रति अत्यंत आशावादी उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने तथा गरीबों को ताकतवर बनाने के भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ भी हुई। हमने दुनियाभर के नेताओं के साथ शानदार द्विपक्षीय बैठकें कीं।' साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा रैली को कभी ना भूलने वाला कार्यक्रम करार दिया।


असाधारण स्वागत के लिए अमेरिका को दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में उनके जबर्दस्त स्वागत के लिए वहां के नागरिकों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं असाधारण स्वागत, प्यार और मेहमानवाजी के लिए अमेरिका के लोंगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी संसद के अन्य सम्मानित सदस्यों और सरकार को धन्यवाद देता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका यह अमेरिकी दौरा बेहद उत्पादक रहा।

Latest World News