A
Hindi News विदेश अमेरिका पीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने नाना की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

पीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने नाना की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

कमला हैरिस बचपन में ही अपने माता पिता के साथ भारत को छोड़कर अमेरिका चलीं गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी का उपहार पाकर अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने नाना के साथ अपने बचपन की याद भी आएगी।

<p>पीएम मोदी का स्पेशल...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV पीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने दादा की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ऐसा उपहार दिया है जिसे देखकर कमला हैरिस को अपने दिवंगत दादा की याद आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कमला हैरिस को उनके दिवंगत नाना पीवी गोपालन के पुराने नोटिफिकेशन, जिन्हें लकड़ी की फ्रेम में सजाया गया है, भेंट किए हैं। कमला हैरिस बचपन में ही अपने माता पिता के साथ भारत को छोड़कर अमेरिका चलीं गई थीं। प्रधानमंत्री मोदी का उपहार पाकर अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने दादा के साथ अपने बचपन की याद भी आएगी। 

Image Source : INDIA TVपीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने दादा की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

इसके अलावा पीएम मोदी ने कमला हैरिस को एक गुलाबी मीनाकारी शतरंज का सेट भी भेंट किया। गुलाबी मीनाकारी का रोमांचक शिल्प दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक काशी से बेहद करीब से जुड़ा हुआ है साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का निर्वाचन क्षेत्र भी है। इस विशेष शतरंज सेट पर खूबसूरत दस्तकारी है। साथ ही इसके चमकीले रंग काशी की जीवंतता को दर्शाते हैं।

Image Source : INDIA TVपीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने दादा की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चांदी का गुलाबी मीनाकारी जहाज उपहार में दिया। यह जहाज दस्तकारी और नक्काशी का नायाब नमूना है। यह देखने में बेहद चमकीला है, जो काशी की गतिशीलता को दर्शाता है।

Image Source : INDIA TVपीएम मोदी का स्पेशल गिफ्ट देखकर कमला हैरिस को आएगी अपने दादा की याद, प्रधानमंत्री ने और कई उपहार भी किए भेंट

पीएम मोदी ने जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा को चंदन की बुद्ध प्रतिमा भेंट की।भारत और जापान को एक साथ लाने में बौद्ध धर्म बहुत बड़ी भूमिका है। भगवान बुद्ध के विचार और आदर्श जापान में दूर-दूर तक गूंजते हैं। जापान की अपनी पिछली यात्राओं के दौरान पीएम मोदी बौद्ध मंदिरों का भी दौरा कर चुके हैं।

Latest World News