न्यूयॉर्क: अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद पाकिस्तान लौट रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान को तकनीकी खराबी आने के कारण शनिवार को यहां वापस आपात लैंडिंग करानी पड़ी।
पाकिस्तान के चैनल जियो टीवी के मुताबिक, इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को दोबारा न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर उतारा गया। कहा जा रहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
बताया जा रहा है कि खान के विमान में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है। अब उन्हें पूरा दिन न्यूयॉर्क में रहना पड़ेगा और तकनीकी खामी के दुरुस्त होने के बाद ही वे उड़ान भर सकेंगे। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि तकनीकी खराबी को कब तक दुरुस्त किया जा सकेगा।
Latest World News