न्यू ऑर्लियन्स: फ्लोरिडा के ऑरलैंडो जा रहे, साउथवेस्ट एयरलाइन्स के एक विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आने के बाद इसे आपात स्थितियों में उतार लिया गया। साउथवेस्ट एयरलाइन्स ने एक बयान में बताया कि पायलट को विमान के इंजन में खराबी का पता चलने के बाद न्यू ऑर्लियन्स से जाने वाली उड़ान 3472 को फ्लोरिडा के पेंसकोला की ओर मोड़ दिया गया।
एयरलाइन्स ने बताया कि बोइंग जेट 737-700 को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बज कर करीब 40 मिनट पर पेंसकोला में उतार लिया गया। विमान में सवार सभी 99 यात्री एवं चालक दल के पांच सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आयी है।
विमान से ली गयी तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की गई हैं जिनमें दिखाई देता है कि विमान का इंजन दरार आने के बाद अलग हो गया था। लेकिन एयरलाइन्स के प्रवक्ता क्रिस मेंज ने कहा कि इसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइन्स नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड से इसकी जांच कराएगी, ताकि इंजन की खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके।
Latest World News