ह्यूस्टन: ऑस्टीन की एक महिला पायलट को यात्रियों के सामने अपने तलाक के मामले का रोना रोने और उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप एवं हिलेरी क्लिंटन की निंदा करने पर विमान से हटा दिया गया। यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि ऑस्टीन से सैन फ्रांस्सिको जा रही एक पायलट को शनिवार शाम में एक विमान से हटा दिया गया।
यूनाइटेड विमान 455 शाम पांच बजे के बाद ऑस्टीन के बेरगस्ट्रोम हवाई अड्डे से रवाना होने वाला था। ऑस्टीन पुलिस ने भी पुष्टि की है कि शनिवार शाम में पायलट को विमान से हटा दिया गया। एक बयान में यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा, हम अपने कर्मचारियों में उच्च मानकों का ध्यान रखते हैं और विमान संचालन के लिए एक इस पायलट को हटा कर एक नया पायलट तैनात किया गया। यह विमान तुरंत ही उड़ान भरने वाला था।
केएक्सएएन ने खबर दी है कि विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि बिना यूनिफॉर्म पहने एक पायलट ने विमान के इंटरकॉम से यात्रियों पर गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया। यात्री के मुताबिक, पहले पायलट ने अपने तलाक का रोना रोया और उसके बाद उसने डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बारे में शिकायत की। फ्लाइट अवेयर के मुताबिक, विमान निर्धारित समय से दो घंटा विलंब से रवाना हुआ।
Latest World News