A
Hindi News विदेश अमेरिका पायलट ने 37,000 फीट ऊपर से तूफान की ली अविश्वसनीय तस्वीरें

पायलट ने 37,000 फीट ऊपर से तूफान की ली अविश्वसनीय तस्वीरें

37,000 फुट की ऊंचाई से एक पायलट ने कुछ ऐसी तस्वीरें ली जिसे देखकर आप अचंभित हो जाएंगे। सैंटियागो बोरजा ने यह तस्वीरें दक्षिण अमेरिका जाते समय अपने कैमरे से खींची है।

thunderstrom- India TV Hindi thunderstrom

वाशिंगटन: 37,000 फुट की ऊंचाई से एक पायलट ने कुछ ऐसी तस्वीरें ली जिसे देखकर आप अचंभित हो जाएंगे। सैंटियागो बोरजा ने यह तस्वीरें दक्षिण अमेरिका जाते समय अपने कैमरे से खींची है।

प्रशांत महासागर में उठते इस तूफान की तस्वीरें उन्होंने प्लेन में बैठे हुए ली थी। वाशिंगटन पोस्ट को बताते हुए बोरजा ने कहा कि बिजली तेज होने की वजह से तूफान मुश्किलें पैदा कर रहा था। फोटो खींचते समय बोरजा के पास ट्राईपोड नहीं था और तूफान की रोशनी इतनी अधिक थी कि उसका रिफलेक्शन अंदर की रोशनी से ज्यादा था।

आगे बताते हुए बोरजा ने कहा कि उन्हें यह तस्वीरे बेहद पसंद आई क्योंकि इन तस्वीरों में आप तूफान और उसकी शक्ति को देख सकते हैं। एक दूसरी ओर देखा जाए तो यह अद्भुत हैं कि आप बिना इसे छुए हवा में उड़ रहे हैं।

thunderstrom

रिपोर्ट्स की माने तो यह तस्वीरें पिछले महीने ली गई थी उस समय बोरजा प्लेन उड़ा रहे थे। तभी अचानक से उन्होंने सांसे रोक देने वाला यह तूफान प्रशांत महासागर में देखा। बोरजा ने बिना समय गवांए तुरंत अपना कैमरा बाहर निकाला और तस्वीरें खींच ली। यह तस्वीरें 37,000 फुट से ली गई थी। बोरजा ने वह किसी एयरलाइंस के लिए काम करते हैं बताने से इंकार किया।बोरजा जब भी कहीं जाते हैं तो अपना कैमरा साथ लेकर जाते हैं ताकि वह प्रकृति की सुंदर-सुंदर तस्वीरें खींच सके। 

Latest World News